अशोक श्रीवास्तव, अमेठी - जिले के मुसाफ़िरखाना थानान्तर्गत अमेठी-मुसाफिरखाना देवरा मार्ग पर स्थित इसौली पुल पर एक बुजुर्ग को एक अनियन्त्रित टैंकर ने टक्कर मार दिया.
सूत्रो के मुताबिक पता चला की पुरे काजिम अली निवासी लगभग 50 वर्षीय इनायतउल्ला  पुत्र बरसाती सुबह लगभग 7 बजे साईकिल से दूध बेचने इसौली की तरफ जा रहा था कि गोमती नदी पुल मोड़ के पास अचानक पहुची एक टैंकर ने इनायत को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसके दोनों हाथ व पैर में गंभीर चोटे आयी.  ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची 108 एम्बुलेंस व 100 न०पुलिस की मदद से चोटहिल को बेहोशी की हालात में  मुसाफिरखाना सीएचसी पहुँचाया गया। जहां पर प्रारम्भिक उपचार करना शुरू किया. फिलहाल बुजुर्ग होश में है और खतरे से बाहर है. टक्कर मारने वाला टैंकर मौके से फ़रार हो गया.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top