कानपुर में एक शख्स ने एक तरफा प्यार में जान दे दी।
कानपुर. यूपी के कानपुर में रविवार को एक शख्स ने रेलवे ट्रैक पर ट्रैन से कटकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि 2 भाई एक ही लड़की से प्यार करते थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। जिससे नाराज भाई ने ये कदम उठा लिया। रेलवे ट्रैक से डेडबॉडी के टुकड़ों को दूसरे भाई ने खुद उठाया।
दोस्त की तरह रहते थे भाई...

- गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी आई ब्लॉक में रहने वाली प्रभा शर्मा अपने परिवार के साथ रहती है। प्रभा के पति श्याम सुन्दर की 4 साल पहले मौत हो चुकी है।
- फैमिली में 4 बेटे नीतू (29), मनु (25), अनूप (20), मयंक (18) और 2 बेटियां लाली और ममता रहती है। चारों बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं वहीं, दोनों बहनें पढाई करती हैं।
- अनूप और मयंक दोनों में खूब पटती थी। दोनों साथ-साथ रहते थे। इतना ही, नही दोनों साथ में नौकरी भी करते थे।

एक तरफा मोहब्बत में गई जान
- जानकारी के मुताबिक, अनूप और मयंक एक लड़की को पसंद करते थे। अनूप की उस लड़की से अक्सर फोन पर बात होती थी। यह जानने के बाद भी मयंक उस लड़की से एक तरफा प्यार करने लगा।
- जिसको लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा था। भाई नीतू ने कहा, ''रविवार को हमारी छुट्टी थी और मैं घर ही था। शाम साढ़े 5 बजे एक लड़के ने बताया - झांसी रेलवे लाइन पर अनूप ने सुसाइड कर लिया है।''
- ''मैं फौरन दौड़कर मौके पर पहुंचा तो देखा, मेरे भाई की बॉडी 2 टुकड़ों में पटरियों के बीच पड़ी हुई थी और कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई।''
- ''एक ट्रेन मेरे भाई की बॉडी के ऊपर से गुजरकर गई। यह मुझसे देखा नहीं गया। दूसरी ट्रेन फिर आ रही थी, मैंने फौरन उसकी बॉडी को रेलवे ट्रैक से हटाया।''

पुलिस ने क्या कहा
- गोविन्द नगर इंस्पेक्टर ने कहा, ''एक युवक ने झांसी रेलवे ट्रैक पर सुसाइड किया है। *_उसके बॉडी को पोस्

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top