एक तरफ हॉस्पिटल दूसरी तरफ गंदगी का अम्बार ,कई बार शिकायत करने के बाद भी नही हुई सुनवाई सरकार के आदेशो का आखिर कब तक होगा उलंघन
कानपुर नगर के पाण्डु नगर वार्ड न. 32 आदित्या ट्रामा & मेडिकल सेंटर के सामने पिछले कई दिनों से गन्दगी का लगा है अम्बार जिसकी तरफ नगर निगम की आँखे नम है। मरीजो व् राहेगीरो को करना पड़ रहा है मुस्किलो का सामना जहाँ एक तरफ केन्द्र सरकार और राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन की पहेल चला रही है वही दूसरी तरफ नगर निगम में रोड पर कूड़ा गन्दगी जमा करके स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जिया आखिर कब बंध होगी कानपुर नगर निगम की गन्दगी जबकि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए खर्च किये जा रहे है करोडो रुपये फिर भी क्यों नही हो रही है सफाई ।
0 comments:
Post a Comment