एक साल से बांछित चल रहे 12 हजार के इनामी बदमाश अमित उर्फ अतुल यादव निवासी भरथना से शुक्रवार की रात 10 बजे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाश मैं कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग मैं पैर मैं गोली लगने से बदमाश अमित घायल हो गया और पुलिस ने दबोच लिया। मुड़भेड़ के दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी और भरथना थाना प्रभारी को भी हल्की चोटें लगी हैं। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस की चेकिंग देखकर भागे बदमाश को भरथना कोतवली के झिझुआ मैं घेर लिया गया । पुलिस से घिरने पर फायरिंग की गई, जवाब मैं पुलिस ने भी फायरिंग की और बदमाश घायल हुआ।  उन्होंने बताया कि मुठभेड़ मैं घायल हुआ बदमाश बकेवर और फ्रेंड्स कॉलोनी थाना से एक साल से बांछित है। 10 मुकदमे दर्ज होने के साथ ही अमित का नेटवर्क मैनपुरी, कन्नौज और इटावा मैं है।
जानकारी पर भारी संख्या मे पुलिस बल जिला अस्पताल मे तैनात करने के साथ ही एसएसपी वैभव कृष्ण भी पहुंच गायब।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top