सांकेतिक छवि
वाराणसी। कैन्ट थाना क्षेत्र में मुखबिरों की सूचना पर गुरूवार की सुबह अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज विजय शंकर यादव ने अर्दली बाजार के एल टी कालेज के पास से आसाम के दो व्यक्ति जो गांजा बेचने के फ़िराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे को कैन्ट पुलिस ने साढ़े तीन किलों गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।कैन्ट पुलिस कार्यवाही करते हुए दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में उन दोनों ने अपना नाम देवव्रत दास निवासी विशनपुली आसाम और मिनाल चंद्र खंगाल पट्टी आसाम बताया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment