मुंबई:- महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने बुधवार को राज्य जाने वाली और वहां से आने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, महाराष्ट्र में भारी बारिश व संचालन कारणों से बुधवार को 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जो ट्रेनें रद्द की गई है, उनमें हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस शामिल है।
इसके अलावा, जम्मू तवी-टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस, फिरोजपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस, फिरोजपुर-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, फिरोजपुर-लुधियाना सतलज एक्सप्रेस, नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस, चंडीगढ़-अजमेर गरीबरथ एक्सप्रेस, चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिरसा-तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस, हिसार-जिंद पैसेंजर, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द की गई है। उत्तर रेलवे ने 31 अगस्त और एक सितंबर की एक ट्रेन भी रद्द की है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top