सतना| मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है| जिले के नागौद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रीवा लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है| अधिकारी पीसीसी रोड निर्माण की बकाया ढाई लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने व कराये गये निर्माण कार्य के लिये गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था| 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौद जनपद पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के पांडे को रीवा लोकायुक्त टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है| ग्राम पंचायत द्वारी खुर्द में कराये गये निर्माण कार्यों के लिये गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी करने एवं अधूरी बनी पी सी सी रोड के लिये ढाई लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने के लिये अधिकारी ने बीस हजार रूपये की रिश्वत की डिमांड की थी| जिसकी शिकायत लोकायुक्त तक पहुंची| शुक्रवार को लोकायुक्त ने रंगेहाथों अधिकारी को पकड़ लिया| बताया जाता है कि अधिकारी पुराने भ्रष्टाचारी हैं । पहले भी अपनी फर्म बना कर सरकारी भुगतान के मामले में निलंबित हो चुके हैं| हाल ही में कलेक्टर ने इन्हें रिलीव करने को कहा था। इसलिए जाते जाते कमाई करने के जुगाड़ में थे| लेकिन लोकायुक्त ने अधिकारी के मंसूबों पर पानी फेर दिया| 
यह कार्यवाही लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के नेतृत्व में की गई है| इस कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद तिवारी निरीक्षक जितेंद्र नाथ शर्मा, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, आरक्षक लवलेश पांडे, अतुल कुमार गुप्ता, प्रेम सिंह, मुकेश मिश्रा, अजय पांडे, मनोज मिश्रा समेत 16 सदस्य दल शामिल रहे|  

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top