खून से लथपथ अर्धनग्न मिला युवती का शव, तेजधार हथियार से रेता गला
भरवाईं (ऊना) सड़क पर खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला हिमाचल के ऊना जिले के चिंतपूर्णी क्षेत्र के चलाली गांव का है। मर्डर की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। युवती का गला किसी तेजधार हथियार से रेता गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजे के करीब सुकार गांव के एक व्यक्ति ने सड़क किनारे खून से लथपथ लाश देखी।
इसके बाद व्यक्ति ने फौरन पंचायत प्रधान एवं देहरा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी देहरा लालमन शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे। मौका ए वारदात पर ऐसा लग रहा है कि युवती की देर रात उसी स्थान पर तेज हथियार से निर्मम हत्या की गई है।
0 comments:
Post a Comment