✍🏻लखनऊ के गोमतींनगर में चेकिंग के दौरान सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे पूर्व विधायक रविदास मेहरोत्रा की एसयूवी गाड़ी से मिली 30 लाख की पुरानी करंसी,ड्राइवर मोबिन और दीपक नाम के व्यक्ति को गोमतींनगर पुलिस ने पकड़ा,एक रिवाल्वर 5 कारतूस भी बरामद,गाड़ी पर सचिवालय का पास लगा हुआ है,पुरानी करंसी कमीशन पर बदलने जा रहे थे दोनों,पुलिस पूछताछ में जुटी।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top