कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में जनसेवा* केंद्र में मंगलवार तड़के स्वाट टीम ने छापा मारकर नकली नोट छापने के कारखाने का भंडाफोड़ किया. टीम ने मौके से नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और 12 लाख रुपए के 2,000 और 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए.

✍-स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार आर्य की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रसूलाबाद से सटे कहिंजरी कस्बे में चल रहे जनसेवा केंद्र में कंप्यूटर स्कैनर के जरिये पांच सौ और दो हजार रुपए के नकली नोट छापे जा रहे हैं. सूचना पर स्वाट टीम ने मंगलवार तड़के जनसेवा केंद्र पर छापा मारा और मौके से नोट छापते तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़ा.


✍-पुलिस टीम ने कंप्यूटर तथा दूसरे उपकरण व मशीनें भी जब्त कर लिए. मौके से 12 लाख 39 हजार 500 रुपए की नकली मुद्रा बरामद की गई.....

✍-पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अश्वनी कुमार, जय प्रताप गौड़ उर्फ राजा सिंह और राजकुमार तिवारी उर्फ नन्हऊ के रूप में हुई. जनसेवा केंद्र अश्वनी चलाता है और तीन लोग अब तक करीब 40 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में चला चुके हैं. पकड़े गए युवकों से पूछताछ चल रही है....


वहीं इस कामयाबी पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन ने टीम को 15,000 रुपए और एसपी ने 5,000 रुपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए....

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top