यूपी के मुजफ्फरनगर में प्रेमी द्वारा घर से भागने से इनकार करने के बाद 15 साल की एक लड़की ने खुद को आग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी बीपी यादव ने बताया कि यह घटना सोमवार की है. लड़की के प्रेमी (20) पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.....


उन्होंने बताया कि लड़की अपने प्रेमी के साथ भागना चाहती थी, क्योंकि दोनों के घरवाले उनके बीच के रिश्तों को स्वीकार नहीं कर रहे थे. अधिकारी ने बताया कि इसी के चलते लड़की काफी दिन से अपने प्रेमी पर घर से भागने का दबाव डाल रही थी, लेकिन उसने मना कर दिया.....


इससे नाराज होकर लड़की ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है........

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top