सीहोर के मंडी थाना अंतर्गत आने वाले
  गांव लसूड़िया धाकड़ में एक मामा ने ही
अपनी 5 वर्षीय मासूम
भांजी के साथ दुष्कर्म कर डाला।
मासूम बच्ची की हालत नाजुक है जिसे
उपचार के लिए जिला अस्पताल सीहोर में
भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना
बुधवार रात 10 बजे की है। मासूम
बच्ची अपने नानी के यहाँ लसूड़िया
धाकड में रहती है जहां पर उसके 19
वर्षीय मामा के बुधवार रात 10 बजे जब जब घर
मासूम को अकेले पाकर गलत काम किया। ग्रामीणों
ने अनुसार आरोपी का मानसिक विछिप्त बताया जा रहा
है। मंडी थाना प्रभारी
प्रदीप गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने
आईपीसी की धारा 376
ओर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मासूम का
इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top