यूपी पुलिस द्वारा जारी एडवाईजरी
राजस्थान, हरियाणा यूपी समेत कुछ अन्य राज्यों में भी चोटी कटने कि घटनाये सामने आ रही है. कुछ लोग कह रहे है कि कोई डायन या चुड़ैल ये सब कर रही है, कुछ अन्य लोगों का मत है कि कोई जादू टोना करने वाला ये सब  कर रहा है. अगर इस मामले को गहनता से देखा जाये तो ये महज कुछ शरारती तत्वों कि करतूत है. यूपी पुलिस ने इस विषय में एक एडवाईजरी जारी कर लोगों को जागरूक करने कि बात कही है. न्यूज मिरर की आप सब से अपील है कि इस प्रकार कि किसी भी अफवाह को न फैलाये, यदि कोई इस प्रकार कि अफवाह फैलता है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में उसकी शिकायत करें.      

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top