गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रामनगर सुरस में सीओ खजनी ने छापेमारी कर नकली डीजल बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने यहां से दो लोगों को गिरफ्तार कर आठ सौ लीटर नकली डीजल बरामद किया है। क्षेत्र में नकली डीजल के धंधेबाजों पर कार्रवाई न करने के आरोप में एसएसपी ने हरपुरबुदहट के थानेदार अवेधश प्रसाद व दो सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया है।
हरपुर बुदहट प्रतिनिधि के अनुसार इलाके में नकली डीजल बनाकर बेचने की शिकायतें लंबे समय से थीं। ऐसी ही एक शिकायत मिलने पर एसएसपी ने पुलिस को सख्ती के निर्देश दिए थे। नतीजा न मिलने पर खजनी की सीओ समीक्षा यादव को जिम्मेदारी दी गई। सीओ ने खजनी के एसओ नासिर हुसैन की टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक इस दौरान रामनगर सुरस गांव निवासी केदारनाथ यादव, उदयनाथ यादव के घर से 800 लीटर नकली डीजल, मिट्टी के तेल का बड़ा स्टॉक, मिट्टी के तेल को डीजल जैसी शक्ल देने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बरामद हुआ। डीएम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता की तहरीर पर केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने हरपुर बुदहट पुलिस को एक्शन की अनदेखी करने का दोषी मानते हुए एसओ एसओ अवधेश कुमार, बीट के दो सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया। उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह को हरपुर बुदहट का नया एसओ बनाया गया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment