झांसी। मेडिकल कालेज झांसी में आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों का वेतन समय से नहीं मिल रहा, जिससे परेशान कर्मचारियों ने अन्य समस्याओं को भी लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
डीएम को ज्ञापन देते हुए कर्मचारियों ने कहा कि सभी कर्मचारी बाजपेयी ट्रेडर्स सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर विगत कई वर्षोसे कार्य कर रहे हैं। परन्तु वेतन नियत सरकारी वेतनमान कई गुना कम दिया जाता है। बैंक खाता पीएन वी शाखा मेडिकल कालेज में कई माह पूर्व खुलवा लिया गया, लेकिन दिया जाने वाला वेतन मात्र 4400 नगद है। जो कई माह के अंतराल में मिलता है। इस लिये वेतन सभी को समय से दिये जाएं, तथा खाते में सीधे धनराशि भेजी जाए। ज्ञापन पर गजेंद्र, सागर, प्रभु, सुशील, रोहित, श्याम आदि के हस्ताक्षर रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment