नवी अहमद हमीरपुर। बुन्देलखण्ड के हमीरपुर जनपद में भी चोटी कटवा पहुंच गया है। एक महिला के सिर का बल कट गये। इस प्रकार महिलाओं में चोटी कटवा का दहशत बढ़ता जा रहा है।

मालूम हो कि राजस्थान, हरियाणा समेत कई स्थानों से चलकर अब चोटी कटवा बुन्देलखंड के ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है। पिछले दिनों से रात के समय महिलाओं और लड़कियों की चोटी काट रही है। जिससे महिलायें दहशत में आ गईं हैं। हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर में एक महिला के बाल रात में कट गये। उसने सुबह जब उठकर देखा तो कटे पड़े थे। बाल कटने की अफवाह तेजी फैलती जा रही है। इस प्रकार की वारदात अधिकतर ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों के बीच हो रही है। वहीं, जिला प्रशासन ने जन मानस से अपील की है कि यह कोरी अफवाह है तथा अंधविश्वास को बढ़वा मिल रहा है। इस लिए इस प्रकार की अफवाहों से लोग बचें।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top