- गजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में बदमाशों ओर पुलिस के बीच हुई एक मुठभेड़ में एक नामी बदमाश पकड़ा गया है. वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जबावी फायरिंग में 1 बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.
✍उल्लेखनीय है गुरुवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में दौर के लिए पहुंचने वाले हैं, जिसके चलते गाजियाबाद में पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाश पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ घायल हुए सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है
✍रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह हापुड़ चुंगी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर फायरिंग कर दी और वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन पलिस ने बदमाशों का पीछा किया और राज नगर एक्सटेंशन में बदमाशों की घेराबंदी कर ली.
✍पुलिस से खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर एक बार फिर फायरिंग करनी शुरू कर दी और पुलिस ने भी जबावी फायरिंग भी शुरू की. पुलिस और बदमाशों के बीच कुछ देर तक रूक-रूक कर फायरिंग होती रही. पुलिस फायरिंग में एक बदमाश हरेंद्र को गोली लगी जबकि उसका एक साथी शिवा भागने में सफल रहा जबकि क्रॉस फायरिंग में 1 सब इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए....
0 comments:
Post a Comment