वेतन न मिलने पर सभी अध्यापको ने कीया हडताल
नवी अहमद:-भरुआ सुमेरपुर कस्बे के श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कालेज के अध्यापकों का दो माह का वेतन न मिलने से सभी अध्यापको ने की कलमबंद हडताल,शिक्षण कार्य किया बंद,शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव व जिला इकाई की उपाध्यक्ष आकांक्षा अग्निहोत्री ने बताया है कि प्रबंधतंत्र की कमी के कारण नही मिल सका वेतन जिससे जीवन यापन मे हो रही है परेशानी,प्रधानाचार्य डा अरूण मिश्रा ने बताया कि हमारे पटल से वेतन सम्बन्धी कार्य अग्रसारित किया जा चुका है जिसको प्रबंधतंत्र ने अपने पटल से अग्रसारित नही किया जिससे वेतन नही मिल सका जिस कारण अध्यापकों को परेशानी हो रही है।
0 comments:
Post a Comment