क़ाज़ी अज़मत 
मौदहा (हमीरपुर) 6 वर्सीय प्रिया व 4 वर्सीय कन्हैया को चाचा के पास छोड़ बाप भूपेंद्र सोनी  हुआ फरार जबकि हैसियत से सम्पन्न सगे चाचा रामदास व राधे ने बच्चों को अपनाने से किया इनकार,
मामला कोतवाली मौदहा अंतर्गत ग्राम रागौल स्थित रोड वाली मस्जिद के पास का है।

 जहाँ बिलखते बच्चो को देख तमाशबीनों के साथ ज़िम्मेदार नागरिकों का भी हुजूम लग गया व मौके पर मौजूद पप्पू शुक्ला सरफुद्दीन, सलमान, शकील व शिवकुमार सहित तमाम ज़िम्मेदार नागरिकों ने बेसाख्ता मासूमो की मदद को हाथ बढ़ाये ।

व फिलहाल मासूमो के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था स्थानीय धरमसाले में करा दी गई है।

स्थानीय लोगो के अनुसार बाप भूपेंद्र सोनी अपने 3 बच्चों संग ग्राम फतेपुर अपने भाई राधे सोनी के पास आया परन्तु 2 मासूमो को भाई की पनाह में छोड़ बड़ी पुत्री संग अचानक लापता हो गया जिस कारण बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया

वही बड़े भाई भूपेंद्र सोनी  के लापता होते ही ज़िम्मेदारी से बचने के लिए बिलखते बच्चो को चाचा राधे सोनी ने घर से निकाल दिया

और जब बात ज़िम्मेदारी की आई तो दूसरे चाचा रामदास सोनी ने भी हाथ खड़े करते हुए बेहयाई अपनाई

 दिल को झकझोर देने वाली मासूमो की ऐसी तमाम शिश्कियाँ इंसानियत को भी शर्मशार करती है

 जो जाति, धर्म व वर्ग की जंजीरों में कैद कफनचोर के समझ से बाहर है -

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top