झाँसी – गरोठा के कस्बा गुरसराय में समुदायिक स्बास्थ केंद्र में 102 के ड्राईवर दुआर अबेध बसूली का मामला सामने आया ग्राम राजापुर के जसवंत प्रजापति अपनी पत्नी मनोजी प्रजापति जो कि गर्भवती थीं।अपने प्राइवेट वाहन से लेकर गुरसराय समुदाय स्बास्थ केंद्र आये ! डॉक्टर ने मरीज को देख कर झांसी के लिए रिफर कर दिया।तब जसवंत प्रजापति ने 102 को फोन किया तब लगभग 30 मिनट बाद गाडी आईं।लेकिन गाडी के ड्राईवर ने 500 रुपए की माग की। जिसपर जसवंत प्रजापति ने देने से इंकार कर दिया।तो दोनों में बहस होने लगी बात काफी बढ़ गई फिर आपस मैं काफी गाली गलौज होने लगी। जसवंत प्रजापति ने 100 को फोन किया तो पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।लेकिन जबतक 102 का ड्राइवर मौके से भाग गया। जसवंत प्रजापति को अपनी पत्नी को प्राइवेट वाहन से झांसी लेकर जाना पड़ा।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top