रिपोर्ट अशोक  पांडेय,  गौरीगन्ज

अमेठी - जिले के थाना क्षेत्र जामों के पर्वतपुर थाना जामो जनपद अमेठी में आज पिता-पुत्र पर उस समय हमला किया गया फायरिंग की गई जब पर्वतपुर में बलवंत सिंह अपने घर के पीछे चरी काट रहे थे और उनका बेटा घर में बैठकर के परिजनों के साथ में चाय पी रहा था तभी हमलावरों ने  पहुंचकर पुत्र के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिससे बेटा धर्मेंद्र सिंह अपने पिता की तरफ बचाओ-बचाओ की आवाज कर के भगा .
 हमलावर भी उसके पीछे दौड़कर  पिता पिता पुत्र दोनों  के ऊपर हमलावरों ने फायरिंग किया जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए .हमलावर अपनी बिना नम्बर की मोटरसाइकिल छोड़कर  फरार हो गए . घटना के पीछे चुनावी रंजिश बताई जाती है  .प्रत्यक्षदर्शियो  के अनुसार घटना के बाद घंटों घायल वहीं पड़े रहे .एंबुलेंस जब आई तब उन्हें सीएससी जगदीशपुर ले गई जहां पर डॉक्टरों ने धर्मेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया और बलवंत सिंह को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया .जहां बलवंत सिंह का इस समय इलाज चल रहा है.   घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरीगंज , अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे व पुलिस अधीक्षक पूनम ने घटना स्थल का मुआयना कर जानकारी पुलिस को अभियुक्तो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक पूनम ने मृतक के घर की महिलाओ से मुलाकात की अभियुक्तो के खिलाफ कड़े कार्यवाही करने की बात कही. 
शाम तक हमलावरों को पुलिस को गिरफ्तार करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक अमेठी ने थाना प्रभारी जामो को दिया है . अ्पर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे ने  बताया कि मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए चार थाना क्षेत्रों की पुलिस की टीम गठित की गई है  शीघ्र ही. मुलजिमों को गिरफ्तार किया जाएगा. समाचार लिखे जाने तक  यह पता चला है कि मुलजिमों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर देने के लिए लिखी जा रही है  फिलहाल अभी  इसमें कौन मुलजिम है  इस बारे में स्पष्ट पता नहीं चल सका है .पुलिस ने पर्वतपुर में एक महिला को पूछताछ के लिए उठाया है  .

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top