एक रुपये के सिक्के लेने से कतरा रहे दुकानदार: एस डी एम ने दिया कार्यवाही का आदेश
अशोक श्रीवास्तव :
अमेठी : बाजार में तो पिछले कई दिनों से एक रुपये का छोटा सिक्का खोटा हो गया है। इसे बाजार में दुकानदार लेने से मना कर रहे हैं। आये दिन ग्राहक व दुकानदार में उक्त सिक्के को लेकर कहासुनी भी हो रही है। भले ही तू-तू मैं-मैं के बाद पुलिस पहुंच जाय और दुकानदार को पैसा लेने को बाध्य करे और वह उसे ले फि र भी उक्त सिक्का के खोटा होने की अफ वाह ग्राहकों के लिए सरदर्द बन गई है। इसी सिक्के से सामान खरीदने वालों के साथ पुलिस कहा तक रहेगी और उनका सिक्का चलवाएगी। तमाम सवालों के बीच यह सिक्का बगैर सरकारी हस्तक्षेप के प्रचलन से बाहर होता जा रहा है क्योंकि दुकानदारों द्वारा उक्त सिक्का को खोटा बताकर न लेने की खबर पर आज तक प्रशासन ने न तो किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई की है न ही न ही इस सिक्के की वैद्यता को साबित करने का कोई उपाय ही किया है। क्षेत्र की प्रत्येक बाजार में इस समस्या को लेकर ग्राहक परेशान हैं। इस संबंध में तहसीलदार महात्मा सिंह कहते हैं कि उक्त सिक्के को प्रचलन से बाहर करने का कोई सरकारी आदेश नहीं है। यदि कोई इसे लेने से इंकार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment