मौदहा के युवक की सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में मौत परिजनों में कोहराम।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव गुस्यारी निवासी बाबू खान पुत्र इसराइल सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता था।आज सऊदी अरब में एक सड़क हादसे में बाबू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।सऊदी अरब से पुत्र की मौत की खबर से बाबू के परिजनों सहित गांव में कोहराम मंच गया है।बताया जाता है की मृतक बाबू खान अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिये पिता के देहांत के कुछ ही साल बाद सऊदी अरब में नौकरी करने गया था।और सऊदी अरब में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।पुत्र की मौत की खबर से माँ सहित परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
0 comments:
Post a Comment