बलियाः उपचार नहीं मिलने से प्रसूता की मौत, नाराज परिजनों ने घंटों किया हंगामा
सूबे में एक के बाद एक चिकित्सकों की संवेदनहीनता के मामले सामने आते जा रहे है, लेकिन धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों की लापरवाही बदस्तूर जारी है. ताजा मामला बलिया के महिला चिकित्सालय है, जहां लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला चिकित्सालय में भर्ती एक प्रसूता की समय पर उपचार नहीं मिलने से मौत हो गई. प्रसूता की मौत से परिजनों ने महिला चिकित्सालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए घंटों हंगामा किया.
वहीं, प्रसूता की मौत की ख़बर फैलते ही परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी पीड़ित को न्याय दिलाने व दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर चिकित्सालय पहुंच गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
घंटों हंगामे और नारेबाजी के बीच जिला प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए और मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर अंततः परिजनों को शांत करवाया....
0 comments:
Post a Comment