अशोक श्रीवास्तव  - अमेठी जिले के सन्ग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत 'अनोखी अमेठी अनोखी बहना " पत्र लेखन प्रतियोगिता  का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी सन्ग्रामपुर डा. सत्य प्रकाश यादव के संयोजन में बी आर सी सन्ग्रामपुर में आयोजित किया गया. आयोजन के सफल संचालन के लिए डॉ सत्य प्रकाश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों के उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया और कहा कि यदि अध्यापक पूरी संजीदगी से कार्य करे तो उसका हर कार्य महत्वपूर्ण हो जाता है।

अध्यापकों में ऊर्जा भरते खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों के हर अच्छाई को मंच और सम्मान देने का कार्य किया जायेगा। सम्मानित शिक्षकों में डा पवन कुमार पाण्डेय, डॉ जितेंद्र कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार, फारूक अहमद, अभिनव पाण्डेय, डॉ अखिलेन्द्र मिश्रा, धीरेन्द्र,सवीन्द्र आदि शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह अध्यक्ष, डॉ नगेन्द्र सिंह मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, श्री अरुण कुमार द्वि

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top