हिसार राम रहीम को भले ही जेल हो गई हो लेकिन हरियाणा पुलिस की मुसीबत अभी टली नहीं है. हरियाणा के एक और बाबा रामपाल पर आज फैसला आना है. रामपाल पर देशद्रोह सहित सात संगीन मामले दर्ज हैं।_
_रामपाल 33 महीने से हिसार जेल में बंद है. उसे नवंबर 2014 में हिसार के बरवाला स्‍थित सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उसकी हर पेशी पर भारी संख्‍या में समर्थक उमड़ते हैं ।_
_इसलिए हिसार प्रशासन ने बस सेवाएं, कुछ ट्रेनें और मोबाइल इंटरनेट एहतियात के तौर पर बंद की हैं, ताकि फिर पंचकूला जैसी कोई घटना न दोहराई जाए।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top