अशोक श्रीवास्तव 

अमेठी : बिजली विभाग की लापरवाही से एक संविदा कर्मचारी सोमवार को गंभीर रूप से झुलस गया। संविदा कर्मी को सीएचसी अमेठी में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गाव निवासी हरिशकर शुक्ला बिजली विभाग में पीठीपुर उपकेंद्र में संविदा कर्मचारी हैं। सोमवार दोपहर बाद कोरारी गाव में लाइट खराब थी। सूचना पर हरिशकर ने गाव जाकर लाइट ठीक करने के लिए उपकेंद्र पर फोन कर शट डाउन लिया। केंद्र पर एसएसओ के न मौजूद होने पर एक हेल्पर ने कोरारी के बजाय रामगढ़ का शट डाउन दे दिया। पोल पर चढ़ते ही हरिशकर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घायल संविदा कर्मी को गाव के लोग सीएचसी ले गए। वहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना के बाद भी विभाग का कोई कर्मचारी न तो मौके पर गया और न ही अपने कर्मचारी के इलाज कराने की जहमत उठाई। जेई ने कई बार काल करने के बाद फोन भी नहीं उठाया वहीं विभाग के ए सी अनुज चंद्र जो अमेठी के साथ सुलतानपुर का भी प्रभार लिये हैं, ने बताया कि उक्त प्रकरण मेरे संज्ञान  में आ चुका है. विभाग लाइन मैन की पूरी मदद करेगा. विभाग द्वारा जो भी दयाधार उचित होगा वो किया जायेगा उसके लिये लिखा पढ़ी की जा चुकी है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top