अशोक श्रीवास्तव 
अमेठी - रविवार को जगदीशपुर में हुए पत्रकार पर जानलेवा हमला में अभियुक्तो को तीन दिन में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम प्रेस क्लब ने थाना अध्य्क्ष को दिया।
प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष शीतला मिश्र के नेतृत्व में डाक बंगला जगदीशपुर में बैठक हुई .बैठक में पत्रकार दिलीप पर हुये हमले की सभी ने एकमत से निन्दा कर थाना प्रभारी को हमलावर को तीन दिन के अन्दर गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने का प्रस्ताव पारित किया. ।बैठक के पश्चात प्रेस टीम थाना पर जाकर थाना अध्यक्ष को हमलावर को तीन दिन में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया वरना पत्रकार संगठन प्रदर्शन करेगा।इस मौके पर तहसील मुसाफिरखाना अध्यक्ष मोहम्मद तौफ़ीक़ तिलोई अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र इरसाद नलिनेश श्रीवास्तव बैजनाथ मिश्र आदित्य तिवारी आनन्द त्रिवेदी महेंद्र तिवारी कुलदीप माधव बाजपेयी वीरेंद्र तिवारी एस बी सिंह एस बी यादव सोहराब पवन मौर्य मोजीम मकसूद अकील राकेश मौर्य वीरेंद्र पांडे सल्लन सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top