अशोक श्रीवास्तव अमेठी
अमेठी - जिले के थाना मुशीगंज के गॉव भूपतिपुर में एक युवक पटाखा दगाते समय हाथ में ही पटाखा फटने से लहुलहान हो गया.
बुधवार को सी एच सी अमेठी में दोपहर के समय दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह 24 वर्ष निवासी भूपतिपुर घायल हो कर पहुंचा. उनके बाये हाथ की हथेली लहुलुहान दिखी .घायल दुर्गेश ने बताया कि खेती को नुकसान पहुंचा रहे बनरोज को भगाने के पटाखा दगाकर भगाने का प्रयास किया लेकिन पटाखा हथेली में ही विस्फोस्ट कर गया .
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द के चिकित्साधिकारी डा. पी. के. उपाध्याय व डा. सौरभ सिंह ने बताया कि युवक के हाथ मे विस्फोट पदार्थ के फटने से बायी हथेली में घाव हुआ है. घटना कैसे हुई, कब हुई यह तो पुलिस बता सकती है।
इस सम्वाददाता ने थाना प्रभारी मुन्शीगन्ज से फोन पर जानकारी ली. उसके उन्होंने बताया कि वह स्वयं मौके पर पहुँच कर जाँच किये. गाँव के स्थानीय लोगों ने बताया कि नीलगाय से हो रहे फ़सल को नुकसान के कारण पटाखे फोड़कर भगाया जाता है. ये संयोग की बात है कि पटाखा उसके हाथ में ही फट जाने से वो घायल हो गया. घायल अपना इलाज करवा रहा है.
0 comments:
Post a Comment