अशोक श्रीवास्तव अमेठी
अमेठी : पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में रविवार की शाम नामजद आरोपी को पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
दो दिन पूर्व जगदीशपुर में फैजाबाद सड़क पर घर के सामने बैठे पत्रकार दिलीप कौशल पर पल्सर सवार तीन बदमाशों ने तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला कर दिया था। मामले में घायल की तहरीर पर गूंगेमऊ निवासी अतुल सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष राम औतार ने बताया कि नामजद आरोपी अतुल सिंह को हारीमऊ से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए हैं। उसके अन्य दो साथियों की भी शिनाख्त कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment