नयी दिल्ली (भाषा) सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में ‘तकनीकी खराबी’ के चलते इसके कुछ उपयोक्ताओं को इसे उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है।

कल पूरे अमेरिका, यूरोप और भारत में कुछ फेसबुक उपयोक्ताओं को अपना खाता खोलने इत्यादि में ‘दिक्कत’ का सामना करना पड़ा। इसमें कुछ को लॉगइन करने, कुछ को वीडियो अपलोड करने, लाइक या कमेंट करने इत्यादि में परेशानी हुई।

कुछ लोगों ने फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम एप में भी ऐसी दिक्कत होने की बात कही।

फेसबुक के प्रवक्ता ने ईमेल के माध्यम से एक जवाब में कहा कि कुछ लोगों को तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। हमने तुरंत इसकी जांच की है और हम इसे सबके उपयोग करने लायक बना रहे हैं। किसी तरह की असुविधा के लिए हमें खेद है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top