बागपत पुलिस की कामयाबी : 5000 /-रु० के इनाम बदमाश सहित दो चोरो को दबोचा
बागपत (उत्तर प्रदेश) पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन में रमाला पुलिस ने सक्रियता से कार्यवाही करते हुए एक इनामी बदमाश वो दो अन्य चोरो को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश के ऊपर 500 का इनाम है. पुलिस ने बदमाश व् चोरो के पास से 1 तमंचा, 2 कारतूस, 2 चाकू व 1 मोबाइल फ़ोन बरामद किया है.
0 comments:
Post a Comment