संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
हमीरपुर। बुन्देलखण्ड में हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में नग्न अवस्था में एक युवक की लाश मिली। आरोप है कि उक्त युवक की उसके गुरु ने गर्दन काटकर पहले नरबलि दी। इसके बाद नग्न हालत में शव को फेंककर भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
हमीरपुर जनपद के थाना सुमेरपुर क्षेत्र के बांक गांव में स्थानीय लोगों ने एक युवक का गर्दन कटी नग्न अवस्था में शव देखा। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछतांछ की। जिसमें स्थानीय लोगों ने मृतक की शिनाख्त 45 वर्षीय स्वग देव के रुप में की। बताया जा रहा है मृतक सदगुरु उर्फ सुंदर का चेला था। आरोप है कि सदगुरु ने पहले मृतक की गर्दन काटकर नरबलि दी। इसके बाद उसके नग्न शव को फेंक दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और छानबीन शुरु कर दी है।
0 comments:
Post a Comment