नई दिल्ली| हिमाचल प्रदेश के कोटखाई की गुड़िया गैंगरेप मर्डर केस में सीबीआई मंगलवार को आईजी और डीएसपी समेत आठ पुलिसवालों को गिरफ्तार किया है|  इन सभी पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है|  हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने कोटखाई सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले और एक आरोपी की हिरासत में मौत केस की जांच 19 जुलाई को सीबीआई को सौंपी थी। गिरफ्तार किए गए लोगों पर गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस के असली आरोप‌ियों को बचाने का आरोप है| इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है| 

 गौरतलब है कि 4 जुलाई को शिमला से 56 किमी दूर कोटखाई के जंगलों में छात्रा की निर्वस्त्र हालत में लाश मिली थी| छात्रा की गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या की गई थी|  एसआईटी ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था| इस मामले में एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। CBI ने इन दोनों ही मामलों में केस दर्ज किया है| इस रेप और मर्डर के बाद शिमला में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध हुआ था और पुलिस पर इस कांड में शामिल बड़े घरों के बच्चों को बचाने का आरोप लगा था। वहीं बीजेपी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए सीएम वीरभद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा था| जिसके बाद हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने गैंगरेप और कस्टडी में मौत मामले की जांच सीबीआई को करने को कहा था। 

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top