बलात्कारी राम रहीम के डेरे से 11 लड़कियां गायब हैं इसका खुलासा उस समय हुआ जब डेरा सच्चा सौदा के नाम पर अपने कुकर्मों का साम्राज्य फैलाये राम रहीम के डेरे पर जब अधिकारियों ने छापा डाला तो पाया  कि सिरसा -बलात्कारी राम रहीम के डेरे से 11 लड़कियां गायब हैं इसका खुलासा उस समय हुआ जब डेरा सच्चा सौदा के नाम पर अपने कुकर्मों का साम्राज्य फैलाये राम रहीम के डेरे पर जब अधिकारियों ने छापा डाला तो पाया  कि उसके शाही आश्रम में 18 शाही लड़कियों को मुक्त कराया गया लेकिन जब अधिकारियों को पता चला कि शाही आश्रम में 29 लड़कियां थी जिसमे से केवल 11 ही अभी मिल पाई है तो उनकी परेशानी और भी बढ़ गई कि आखिर 11 लड़कियां गई कहाँ ।
शाही लड़कियों का होगा मेडिकल
शाही लड़कियों को मेडिकल के लिए भेज गया है और माना जा रहा है कि जब मेडिकल रिपोर्ट आएगी और इन लड़कियों का बयान होगा तब बाबा के कुकर्मों का और भी काला चिट्ठा खुलेगा ।
लेकिन इन सबके बीच अधिकारियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि 11 लड़कियां आखिर गयी कहाँ ।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top