अशोक श्रीवास्तव अमेठी

अमेठी : जिले के कई परिषदीय स्कूल ऐसे थे जिसमें छात्र संख्या ज्यादा होने के चलते बच्चों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है तो वहीं बालिकाओं के सेनेटरी नैपकिन को नष्ट करने के लिए भट्ठियां लगाई जाएंगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि जिले में 50 परिषदीय स्कूल ऐसे हैं, जहां पर बच्चों की संख्या अधिक है किंतु बच्चों के सापेक्ष शौचालय की उपलब्धता कम है। इस समस्या को दूर करने के लिए 26 बालकों व 24  बालिकाओं के लिए शौचालय बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक एकल शौचालय की लागत 35 हजार रुपये आवंटित किया जा रहा है। 25 विद्यालयों में वृहद मरम्मत की आवश्यकता है जिनका चिन्हांकन कर शासन को प्रस्ताव वर्ष 2016-17 में भेजा गया था। जिसका प्रस्ताव पास हो गया है। चिन्हित विद्यालयों की मरम्मत कार्य में 50 हजार से एक लाख रुपये तक खर्च करने की योजना है।
बीएसए राज कुमार पंडित ने बताया कि छात्राओं के नैपकिन सेनेटरी को नष्ट करने के लिए आठ हजार रुपये की कीमत से 43 भट्ठी भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इन सभी कार्यो के लिए जारी होने वाले धन को विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजकर उन्हीं द्वारा कराया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top