पूर्व ब्लाक प्रमुख अमेठी ने खंड विकास अधिकारी और एकाउंटेंट पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
रिपोर्ट - अशोक श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ - अमेठी
अमेठी । ग्राम प्रधानों के साथ पूर्व प्रमुख ने गुरुवार को अमेठी ब्लाक का घेराव कर प्रधानमंत्री आवास योजाना की दूसरी किस्त में घूस मांगे जाने का आरोप लगाया ।
एक ओर प्रदेश के सभी मंत्री से लेकर अधिकारी तक आवास के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने दावा कर रहे हैं, वहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा ही अवैध वसूली की जाने लगें तो योजना में भ्रष्टाचार लाजमी है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख अंजनी कुमार सिंह उर्फ़ डब्बू सिंह 'की अगुआई में गुरुवार को प्रधानों ने ब्लाक पहुंचकर जमकर नारे बाजी करके नाराजगी जताई है। पूर्व प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीडीओ और एकाउंटेंट आवास के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। प्रधानों ने पैसा देने से मना किया तो दो माह से पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त लाभार्थियों के खाते में नहीं भेज रहे हैं। कहा कि पहली किस्त के उपभोग प्रमाण पत्र के साथ ही जीरो टैगिंग भी कराई गई। इसके बाद भी ब्लाक के चार सौ से अधिक लाभार्थियों का आवास अधूरा है। कई बार जनप्रतिनिधियों ने खंड विकास अधिकारी से मिलकर दूसरी किस्त भेजने की माग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को पूर्व प्रमुख प्रधानों के साथ खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहा पर खंड विकास अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं मिले। इसके बाद पूर्व प्रमुख ने एकाउंटेंट से दूसरी किस्त न भेजने का कारण पूछा तो वह कोई जानकारी नहीं दे पाये। पूर्व प्रमुख ने कहा कि सप्ताहभर के भीतर दूसरी किस्त नहीं भेजी गई तो लाभार्थी और प्रधान ब्लाक पर प्रदर्शन करेंगे। बीडीओ सरकार की प्रमुख योजना में भ्रष्टाचार कर सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।
बाइट - शरद कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी - अमेठी
इस सम्वाददाता ने फोन कर इस संबंध में बीडीओ अमेठी शरद कुमार श्रीवास्तव से जानकारी पर उन्होंने बताया कि लाभार्थियो को जानकारी न होने के कारण आरोप आरोप लगा रहे हैं. विभागीय टोंगल एक्सपायर होने के कारण से भुगतान नहीं हो पा रहा था. टोंगल का नवीनीकारण लखनऊ से होता है जो कल हो चुका है और विभाग द्वारा 120 लाभार्थियो के खाते में कल शाम को पैसा भी भेजा चुका है. शेष जो बचे हैं उनका भी पैसा खाते में शीघ्र चला जायेगा.
0 comments:
Post a Comment