रिपोर्ट - - चन्द्र मोहन मिश्रा अमेठी

अमेठी । बाइक सवार दो लोगों ने बुधवार देर शाम एक दुकानदार की असलहे की बट से पिटाई कर दी। घटना में दुकानदार घायल हो गया। घटना के विरोध में दुकानदारों ने कोतवाली का घेराव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली के भेटुआ निवासी चंद्रप्रकाश जायसवाल की बाजार में दुकान है। बुधवार देर शाम चंद्रप्रकाश अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी बाइक सवार दो लोगों ने दुकान में आकर उनकी पिटाई करने लगे। विरोध करने पर असलहे के बट से उन पर हमला कर दिया। घटना में घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के विरोध में व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव किया। पुलिस ने व्यापारी के बेटे प्रमोद जायसवाल की शिकायत पर एक नामजद और अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top