हल्का लेखपाल पर गाँव वालों ने लगाया सरकारी जमीन पर कब्जा कराने का आरोप
अशोक श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अमेठी
अमेठी : गौरीगंज तहसील के गांव पूरे फाजिल के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की अगुवाई में लेखपाल पर ही सरकारी जमीन पर व्यक्ति विशेष को कब्जा करवाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को जांच कर सरकारी भूमि को रक्षित करने का आदेश दिया है।
पूरे फाजिल की महिला ग्राम प्रधान फिरोज जहां के नेतृत्व में तहसील आए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के पुरवे पूरे केशरी के करीब सेंभुई गांव के पास ग्राम पंचायत की जमीन है। इस पर दूसरे गांव के एक व्यक्ति को जबरन कब्जा दिलाने का प्रयास हल्का लेखपाल की सह पर हो रहा है।
ग्राम प्रधान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मोतीलाल यादव ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह सभी जिलाधिकारी से मिल मामले की शिकायत करेंगे।
0 comments:
Post a Comment