तिलोई से विजय कुमार शुक्ला की रिपोर्ट


सिंहपुर : थाना शिवरतनगंज कस्बे में एक शोहदे को स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया। कई दिनों से रास्ता रोक मनचले युवक की अश्लील हरकत से आजिज छात्राओं ने घर पहुंच आपबीती परिजनों से बताई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेजा है।
थानाक्षेत्र के पटखौली मजरे जेहटा उसरहा निवासी कुछ छात्राएं पढ़ाई के साथ ही कंप्यूटर सीखने के लिए हर रोज शिवरतनगंज कस्बे जाती है। जहां उन्हें कई दिनों से एक शोहदे की गलत हरकतों का सामना करना पड़ रहा था। मनचले के भय से छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित होने लगी, लेकिन युवक मनमानी से बाज नहीं आ रहा था। आरोप है कि युवक छात्राओं का रास्ता रोककर        फब्तिया कसते हुए अश्लील हरकत करता था। सिरफिरे युवक के कारनामे से परेशान बालिकाओं ने आप बीती अपने परिजनों से बताई। नाराज परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से करते हुए नामजद तहरीर सौपी है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर छेड़छाड़ के आरोपी युवक स्थानीय कस्बा निवासी समशाद के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया है। इस बावत इंस्पेक्टर जावेद इकबाल खान ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी मनचले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top