अमेठी : जिले में रविवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा हुई। पूजन के साथ ही प्रसाद वितरण का भी आयोजन हुआ। विश्वकर्मा जयंती पर राजकीय आईटीआई गौरीगंज व अमेठी में भी पूजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अजय कुमार सिंह, अनिल मिश्रा, यमुना मिश्रा सहित संस्थान के सभी कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे। वहीं
अमेठी विद्युत उपकेंद्र में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। फर्नीचर, मोटर साइकिल, कारखानों में विश्वकर्मा पूजा मनाया गया मशीनों व औजारों की पूजा की गई। विश्वकर्मा जी का आज ही के दिन जन्म हुआ था। देवताओं द्वारा विश्वकर्मा जी को शिल्पी माना गया है इसलिए मशीनों वा औजारों की साफ सफाई कर पूजा की जाती है।  जगदीशपुर में भी विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों में धूम धाम से मनाया गया। जगह जगह सुंदर काड का पाठ करने के बाद  मशीनरी की पूजा कर बाद में प्रसाद वितरण किया गया। औद्योगिक क्षेत्र में धूमधाम से विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। भेल, इंडोगल्फ सहित सूक्ष्म व लघु उद्योगों में सुबह से ही पूजा पाठ करके लोगों ने हवन-पूजन किया। बाद में उद्योगों की मशीनरी की पूजा करके प्रसाद वितरण किया गया।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top