अशोक श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अमेठी


अमेठी : अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और एक राहगीर महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
अमेठी शहर के गंगागंज निवासी शिवनारायण का बेटा रत्‍‌नेश रविवार को बाइक से चौक की ओर आ रहा था। रास्ते मे चादनी चौक के पास रत्‍‌नेश की बाइक अनियंत्रित होकर मार्ग पर चल रही राहगीर महिला रामगढ़ निवासी सरोजा पत्‍‌नी जगेसर से टकराकर गई। घटना में रत्‍‌नेश और सरोजा गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top