अनियंत्रित टेम्पो बन्दर से टकराकर पलटा, एक की मौत
रिपोर्ट अशोक श्रीवास्तव
अमेठी - जिले के जामो थाना क्षेत्र में सवारी से भरी तेज रफ़्तार टेम्पो सड़क पर बन्दर से टकराकर पलट गया जिससे उसमे सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.
जामो थाना क्षेत्र के सम्भई चौराहे से पहले जगदीशपुर की तरफ से आ रहे बिना नंबर के तेज रफ़्तार टेंपो के सामने अचानक बंदर आ जाने से अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. जब तक बन्दर कुछ सम्हलता कि जामो की तरफ से आ रहे ट्रक से भी टकरा कर कुचल गया जिससे उसके परखच्चे उड़ गये और घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
टेंपो में सवार सवारियों में से सात लोगों को गंभीर चोटें आई जिनका इलाज तथा जामो निवासी बफाती पुत्र अब्दुल रज़्ज़ाक निवासी जामो को जिला चिकित्सालय गौरीगन्ज में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. टेंपो में सवार यशोदा पत्नी गुलाबचंद शांति देवी पत्नी गयाप्रसाद श्याम लली पत्नी लाल बहादुर नसरुद्दीन जामू रज्जाक अजहरुद्दीन आदि सवार थे जिन्हें गंभीर चोटें आई . घायलों को जामो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल गौरीगन्ज रेफ़र कर दिया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना पर पहुंची जामो पुलिस ने दुर्घटना कारित टेम्पो थाना भिजवाकर उसके खिलाफ कार्यवाही कर रही है. उधर बन्दर के क्षतिग्रस्त शव को पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में सम्भई के बाग में दफ़न करवा दिया है.घटना के बाद लोगो ने दौड़ाकर ट्रक को पकड़ा लेकिन मामला समझने पर जब ट्रक ड्राइवर की गलती नहीं निकली तो उसे छोड़ दिया गया.
0 comments:
Post a Comment