लखनऊ. सोशल मीडिया में आजकल एक बच्ची की चिट्ठी बीमार पिता के साथ खूब वायरल हो रही है. चिट्ठी के द्वारा एक बच्ची ने अपने पिता की सलामती के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रही है. बच्ची के पापा एक सड़क हादसा के बाद से कोमा में चले गये हैं
यूपी के सहारनपुर गंगोह थाना क्षेत्र स्थित अलीपुर गांव की बच्ची इशु ने सीएम योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजी है. जिसमे रुला देने वाली दर्द भरी बातें लिखी हैं. बच्ची ने लिखा है कि एक साल पहले सड़क दुर्घटना के दौरान उसके पापा अरुण कुमार कोमा में चले गये थे. घर में पैसे न होने की बजह से उनका सही इलाज नहीं करा पा रहे हैं.  
मैं मम्मी, पापा और छोटे भाई के साथ कच्चे मकान में रहती हूँ. आपसे प्रार्थना है कि मेरे पापा का इलाज सरकारी संस्थान में कराएं.

सीएम ने लिया संज्ञान
ट्वीटर के द्वारा मामला सीएम के संज्ञान में आया. उन्होंने डीएम सहारनपुर अरुण कुमार को आदेश दिया कि इलाज की व्यवस्था जल्द करें. 
सोर्सेज-: लोकतंत्र टुडे 

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top