पंचायतों में बैरियर लगाकर नहीं होगी वसूली
चन्द्र मोहन मिश्रा अमेठी की रिपोर्ट
अमेठी : जिला पंचायत क्षेत्र में कई प्रकार के शुल्क वसूलने के लिए बैरियर लगाए जाते हैं। इस पर अपर मुख्य सचिव ने रोक लगा दी है।
जिला पंचायतों द्वारा अपनी आय बढ़ाने के लिए क्षेत्र में बैरियर लगाकर कई प्रकार के शुल्क और रायल्टी की वसूली की जाती है, जिससे उनके राजस्व में वृद्धि हो सके। इस पर अपर मुख्य सचिव चंचल कुमार तिवारी ने निर्देश दिया है कि पंचायतें किसी भी स्थान पर किसी प्रकार का बैरियर न लगाये। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन कराने का आदेश जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दिया है। उन्होंने बिना बैरियर लगाये ही कर की वसूली करने को कहा है। परंतु इसका ध्यान देना होगा कि इससे पंचायत की आय पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इस संबंध में सीडीओ अपूर्वा दुबे ने कहा कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment