*बगहा। देश में रेल हादसों के लगातार बढऩे का सिलसिलासा चल चुका है। गुरुवार को जहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अ जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12426 का डिब्बा पटरी से उतर गया*

 वहीं अब खबर आ रही है कि बिहार में भी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।

जानकारी के अनुसार बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुरमंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड पर चमुआ स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से इस मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि चमुआ स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।

इस दुर्घटना के कारण मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड पर यातायात ठप हो गया है। सिंगल लाइन होने के कारण खंड पर दोनों तरफ से यातायात बंद है और मेल, एक्सप्रेस समेत अन्य सवारी गाडिय़ां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में अभियंताओं की एक टीम को विशेष ट्रेन से रवाना कर दिया गया है। इस खंड पर देर शाम तक यातायात के सामान्य होने की संभावना है।


0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top