दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का लुट गया माल, लुटेरो का नहीं चला पता
अशोक श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अमेठी की रिपोर्ट
अमेठी - कानपुर से राकेश स्पाइस कम्पनी का माल लादकर 5 सितम्बर की रात में चला ट्रक शिवरतनगंज थानान्तर्गत सुलतानपुर - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन्हौना कस्बे के करीब पहुँच कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था जिसमे जालौन जिला निवासी चालक संतोष कुमार की मौत हो गई थी और क्लीनर गम्भीर रूप से घायल हो गया था .
उक्त दुर्घटना के बाद डायल 100 पुलिस व स्थानीय थाना पुलिस पहुँची और अपनी कार्यवाही शुरु कर दी. दुर्घटना के बाद कम्पनी का काफी सामान भी गायब हो गया . गायब करने का आरोप भी निगरानी करने वाली पुलिस पर लगा है.
बाइट - सी. ओ. तिलोई बीनू सिंह से फोन पर
इस प्रकरण की जानकारी के लिये इस सम्वाददाता ने सी ओ तिलोई से फोन पर जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि सड़क पर दुर्घटना होने के बाद सामान गायब भी हो सकता है .ये कोई नई बात बात नहीं है. फिलहाल ये मेरी जानकारी में नहीं है.
0 comments:
Post a Comment