अशोक श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अमेठी

अमेठी : संजय गाधी अस्पताल में तीन दिन से भर्ती महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की ओर से इलाज में लापरवाही बरती गई। सूचना पर पहुंचीं एसडीएम और अधिकारियों के समझाने पर मामला शात हुआ।

कोतवाली के बारी का पुरवा मजरे ताला गाव निवासी राजू यादव की पत्‍‌नी सुषमा की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गई। परिजन सुषमा को संजय गाधी अस्पताल लाये। तीन दिनों से विवाहिता का इलाज अस्पताल में चल रहा था। शनिवार सुबह महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गये। उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। संजय गाधी अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी मुंशीगंज पुलिस को दी। मुंशीगंज पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एसडीएम प्रियंका सिंह, सीओ अमेठी और गौरीगंज ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर घर चले गये। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की ओर से इलाज में लापरवाही बरती गई। कई बार चिकित्सकों से कहा गया कि अगर मरीज की तबीयत यहा ठीक न होती हो दूसरे अस्पताल रेफर कर दें, लेकिन अस्पताल के चिकित्सक ठीक होने का आश्वासन देकर मरीज को रेफर नहीं किया।

एसडीएम ने बताया कि मामला शान्त हो चुका है और शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। शव के साथ पुलिस बल गाँव भेजा गया है। अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top