तिलोई से विजय कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

अमेठी - जिले की तहसील तिलोई मे  विकास खण्ड सिंहपुर के अन्तर्गत राजस्व ग्राम सभा पन्हौना मे ग्रामीण राम कुमार ने प्रधान हनुमान के प्रतिनिधि प्रभात दिवेदी द्वारा आवास आवंटन के लिये बीस हजार रुपयो की माँग पर जिला अधिकारी अमेठी से शपथ पत्र बना कर शिकायत की थी. जिला अधिकारी कार्यालय द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सिंहपुर शरद सिंह को सम्बन्धित मामले के निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे
जाँच की ख़बर से बौखलाकर प्रधान प्रतिनिधि  प्रभात दिवेदी ने देर रात कुछ लोगो को भेज कर शिकायतकर्ता राम कुमार व उनके परिवारजनो को धमकाया और बात न बनने पर प्रभात दिवेदी ने राम कुमार को फोन कर जाति सूचक शव्दो का प्रयोग कर मारने पीटने की धमकी दी व झूठा मामला बना कर जेल भिजवाने को कहा जिससे राम कुमार व उनके परिवार जन काफी डरे सहमें हैं.

राम कुमार ने इस सम्वाददाता को बताया कि प्रधान प्रतिनिधि प्रभात दिवेदी अपने को बचाने के लिये कुछ भी कर सकते हैं और ब्लॉक कर्मचारी की पूरी तरह प्रभात दिवेदी को बचाने का प्रयास कर रहे है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top