चन्द्र मोहन मिश्रा अमेठी



जिले के सन्ग्रामपुर थानान्तर्गत एक गांव में करन्ट लगने से प्रौढ़ की मौत हो गई.
 हौसला प्रसाद पांडेय 55 वर्ष पुत्र राम पाल पांडेय  निवासी खौपुर बुजुर्ग के घर विद्युत वायरिंग में कुछ खराबी के कारण घर में बिजली नहीं आ रही थी. उसे ठीक करने के लिए हौसिला प्रसाद पांडेय स्वयम ही प्रयास करने लगे कि इसी बीच उन्हें करन्ट ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वे झुलस कर नीचे गिर गये. जानकारी पर परिजन उन्हें आनन फ़ानन में जिला अस्पताल प्रतापगढ ले कर जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. परिजन वापस घर लाये और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुँची संग्रामपुर पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गौरीगन्ज भेज दिया.
अचानक हुई मौत से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top